Business digital marketing कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में


यदि आप किसी बिजनेस के मालिक है या किसी बिजनेस को शुरू कर रहे तो आपको पता होना चाहिए की डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस का कैसे किया जाता है। आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे कई ब्लॉग पोस्ट है जो की Business digital marketing के बारे में अच्छी इनफार्मेशन देती है लेकिन hindi me Business digital marketing पर बहुत ही कम ब्लॉग है।

business ki digital marketing kaise kare
business ki digital marketing kaise kare

जो कुछ ब्लॉग है वह भी बहुत ही अच्छी नहीं है, उसमे कुछ ज्यादा या खास जानकारी नहीं है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे Business digital marketing के तरीके बताने वाले जो आपको बहुत ज्यादा मदद करेगा। तो चलिए हम बिना किसी देरी के इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू करते है, पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आप इस ब्लॉग को शुरू से अंत तक ध्यान से जरूर पढ़े। 

यह भी जाने: Restaurant digital marketing कैसे करें

एक वेबसाइट बना लीजिए 

Business digital marketing की शुरुआत एक वेबसाइट बनाने से होती। सबसे पहले आप अपने बिज़नेस के लिए एक बार वेबसाइट जरूर बनवा लें। उस वेबसाइट में बिज़नेस की सारी जानकारी होनी चाहिए। यदि आप वेबसाइट को बनवाते है तो एक वेबसाइट बनाने वाला करीब ₹10,000 रूपए ले लेगा, जिसमें कि वह आपको कम्प्लीट वेबसाइट बनाकर दे सकता है, जिससे कि आपका काम शुरू हो जाएगा। 

अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप खुद से भी वेबसाइट बना सकते हैं। वेबसाइट बनाने के लिए आज के समय में कई प्लेटफार्म हैं। हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है। आप खुद ही वो प्लेटफार्म जानते होंगे और जब आप वेबसाइट बना लेंगे तब ही डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं। 

बिना वेबसाइट डिजिटल मार्केटिंग करते हैं, तो आप को ज्यादा कन्वर्षन नहीं मिलेगा। मतलब जितना पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं उतना आपको रेस्टुरं नहीं दिखेगा। 

यह भी जाने: Real estate business की marketing कैसे करे

जरूरत हो तो एक मोबाइल app बनवा लीजिए 

एक वेबसाइट के अलावा अगर आपका बिज़नेस ऐसा है, जिसमें एक मोबाइल एप की जरूरत है तो आप एक मोबाइल एप्प जरूर बनवा लें। मोबाइल ऍप बनवाने में आपको ₹50,000 कम से कम इन्वेस्ट करने होंगे, अगर आपको एक अच्छा ऍप बनवाना है तो।

अगर आपकी बिज़नेस की मोबाइल ऍप की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है तो आप मोबाइल ऍप ना बनवाएं। लेकिन कई बिज़नेस को मोबाइल अब बनवा लेती हैं। अब यह आपको पर निर्भर करता है। आप खुद से रिसर्च करके विचार करें कि क्या जो आपके कस्टमर को  मोबाइल ऍप से अच्छी सेवा मिल पाएगी या वेबसाइट से? अगर आपका जवाब मोबाइल ऍप है तो मोबाइल ऍप में जरूर इन्वेस्ट करें और उसको बनवाएं।

Google business profile पर अकाउंट बनाएं

गूगल बिज़नेस प्रोफाइल पर अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है, इसके लिए आपको बिल्कुल भी पैसा खर्चा नहीं करने की जरूरत नहीं है। यदि आप आप इस गूगल बिज़नेस प्रोफाइल के अकाउन्ट बना लेते हैं तो फिर आपको गूगल सर्च रिजल्ट में रैंक करने का मौका मिल जाता है। जब भी आपके बिज़नेस के आसपास कोई सर्च करेगा तो आपका बिज़नेस दिखेगा। 

उदाहरण के तौर पर अगर आपका होटल का बिज़नेस हैं और आप Google business profile पर अपने होटल बिज़नेस का अकाउंट बना लेते हैं और आप और होटल लखनऊ में स्थित है तो जब भी कोई “hotel in lucknow” सर्च करेगा तो उसको सर्च रिजल्ट पेज पर आपका होटल दिखेगा।

आपकी होटल को फोटो, मोबाइल नंबर और लाइव लोकेशन भी उस व्यक्ति को दिखेगा और इस तरह से आपको फ्री में कस्टमर मिलते रहेंगे। एक बात और आप जरूरत जान लीजिए कि बस Google business profile में अकाउंट बनाने के बाद आपका बिज़नेस google seaerch result में नहीं दिखने लेगग, बल्कि इसके अकाउंट को ऑप्टिमाइज करना होगा। यदि आप खुद से ऑप्टिमाइज नहीं कर सकते है तो किसी एजेंसी से इस काम को करवा ले। 

आर्गेनिक मार्केटिंग के साथ इनऑर्गेनिक मार्केटिंग दोनों करे 

organic and inorganic marketing dono kare
organic and inorganic marketing dono kare

आर्गेनिक मार्केटिंग का मतलब हुआ की आप बिना एड्स चलाए अपने बिज़नेस की मार्केटिंग सोशल मीडिया और गूगल पर करेंगे। आप ब्लॉग पोस्ट लिख करके उसको गूगल में रैंक करवाएंगे जहा से आपको फ्री में ट्रैफिक मिलेगा। आप अच्छे अच्छे वीडियो को बना के फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर अपलोड करेंगे, जिससे आपके फोल्लोवेर बढ़ेंगे और उसमे से कुछ आपके ग्राहक बनेगे।  इसके अलावा अन्य कई चीजें ऑर्गेनिक मार्केटिंग में शामिल होता है

दूसरे तरह इनऑर्गेनिक मार्केटिंग है जिसमे आपको ज्यादा मेहनत करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है बस आप एक वीडियो बना लीजिए, फोटो बनाना ले, या वेबसाइट को अलग अलग एड्स प्लेटफार्म की मदद से प्रमोट कर सकते है। इसमें आपको बस पैसे खर्च करने की जरूरत होगी। लेकिन अच्छे से डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए आपको आर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों तरह के ऑप्शन का इस्तेमाल करें। आप कुछ पैसा एड्स पर लगाए तो कुछ टाइम अच्छे कंटेंट बनाने पर भी लगाए। जहां आपको ऑर्गेनिक मार्केटिंग से रिजल्ट लम्बे समय के बाद मिलेगा वही आपको इनऑर्गेनिक मार्केटिंग से फायदा आपको तुरंत दिखने लगेगा। 

कंटेंट मार्केटिंग और वीडियो मार्केटिंग दोनों करें 

कंटेंट मार्केटिंग को आप आसान भाषा में ब्लॉग मार्केटिंग भी समझ सकते है जहा पर आप कंटेंट लिख गूगल में रैंक करवाते है, जैसे आप इस ब्लॉग को पढ़ रहे तो यह एक कंटेंट मार्केटिंग का ही हिस्सा है। वही दूसरे तरफ वीडियो मार्केटिंग होता है, जहा आप अलग अलग टॉपिक पर वीडियो बना के अलग अलग सोशल मीडिया पर शेयर करते है जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, आदि। यह आपके बिज़नेस पर डिपेंड करता है कि आपके कस्टमर किस प्लेटफार्म पर मौजूद है। 

यहाँ हम आपको यह नहीं बताएंगे कि किस प्लेटफार्म पर आप वीडियो मार्केटिंग करे, बल्कि हम आपको यह बताने वाले है कि कंटेंट मार्केटिंग यानी की ब्लॉग मार्केटिंग और वीडियो मार्केटिंग दोनों ही करे। यदि आप वीडियो मार्केटिंग करते है और ब्लॉग मार्केटिंग नहीं करते है तो आपको उतना फायदा नहीं मिलेगा जितना मिल सकता है। यदि आप किसी एक मार्केटिंग को कर लेंगे तो आप दूसरे मार्केटिंग के लिए टीम बना ले और टीम नहीं बना सकते है तो एजेंसी से कांटेक्ट करें। 

Business listing sites पर बिजनेस को ऐड करें

Business listing sites ऐसी वेबसाइट होती है जहां पर कोई भी बिज़नेस का मालिक अपने वेबसाइट को जोड़ सकता है और उस जगह पर बहुत से कस्टमर अलग अलग तरह के बिज़नेस को सर्च करते है। इस तरह के वेबसाइट पर ऐड करने के बाद आपको कुछ हद तक कस्टमर मिल सकते है साथ में ही आपके ब्रांड वैल्यू पर भी इसका अच्छा असर पड़ता है। SEO में भी एक बेहतर ही इफ़ेक्ट दिखता है। 

एक बात का आप ध्यान दे कि अगर उन वेबसाइट पर कोई बेकार रिव्यु आता है तो आप उसका रिप्लाई अच्छे से करे और उस समस्या को जल्द हल करे। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो उल्टा आपको ही नुकसान होने लेगग Business listing sites करने पर। 

SEO जरूर करवाएं

SEO करना आसान काम नहीं है, हम आपको यह नहीं बोल सकते है की आप खुद से SEO करें। यदि SEO आप खुद से करते है तो उल्टा आपको ही नुकसान होगा यदि आपको जानकारी नहीं है तो। SEO के लिए एक एक्सपर्ट इंसान को काम पर रखे, यदि आप पैसा आज SEO पर इन्वेस्ट करते है तो कल के समय यह SEO आपको इतना फायदा देगा जितना आपने कभी नहीं सोचा होगा। हर रोज यह SEO आपको कस्टमर दिलाएगा वह भी बिना पैसा खर्चा किये। हमें देखा है कि कई बिज़नेस बहुत पैसा एड्स पर खर्चा तो देते है लेकिन SEO नहीं करते है और लॉन्ग टर्म में उनको समझ में आता है की उन्होंने गलती कर दिया। 

ब्लॉग मार्केटिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग दोनों करे 

हमने इस पोस्ट में आपको करीब 2 बार ब्लॉग मार्केटिंग के बारे में अलग अलग जानकारी दिया है तो हम उम्मीद करते है की फिर आपको इसको बताने की जरूरत नहीं है। अब सवाल आता है कि सोशल मीडिया मार्केटिंग और ब्लॉग मार्केटिंग दोनों करना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योकि सोशल मीडिया से आपके बिज़नेस के बारे में लोग जानना शुरू कर देंगे लेकिन उनको जब वास्तव में खरीदना होगा तो वह गूगल सर्च जरूर करेंगे। गूगल सर्च करने पर आपका बिज़नेस दिखेगा तो लोग ज्यादा जल्द आपके कस्टमर बन जाएंगे। 

गूगल सर्च इंसान तभी करता है जब उसको कुछ चीज़ खरीदना होता है या जानकारी लेना होता है। यह आपके ऊपर है की आप किस तरह के टॉपिक पर ब्लॉग लिखते है, हो सके तो ज्यादा ऐसे टॉपिक पर कंटेंट लिखे जिस पर लोग आए तो जल्द खरीद ले और कुछ इनफार्मेशन वाले कंटेंट को भी लिखे। 

शुरू में कई platform पर ads चलाए 

kae platforms per ads chalae - business ki digital marketing kaise kare
kae platforms per ads chalae – business ki digital marketing kaise kare

डिजिटल मार्केटिंग में एड्स चलाना पड़ता है, अगर एड्स नहीं चलते है तो आपको रिजल्ट बहुत देरी से मिलेगा तब तक आप परेशान हो जाएंगे। इतना परेशान हो जाएंगे की डिजिटल मार्केटिंग करना ही छोड़ देंगे। इसलिए हम आपको सलाह देंगे की एड्स जरूर चलाए। 

यहाँ पर हम आपको बता दे कि एड्स बार एक प्लेटफार्म पर ही ना चलाए बल्कि शुरू के समय में कई प्लेटफार्म पर कई तरह के एड्स को चलाए। यदि आप सोच रहे है कि ऐसा क्यों तो हम आपको बता दे कि ऐसा करने पर आपको समझ में आ जाएगा किस प्लेटफार्म पर अच्छा रिजल्ट मिल रहा है। 

अंत में आपको पता चल जाएगा कि ऐसा कौन सा प्लेटफार्म है जहा पर कम पैसा इन्वेस्ट करके ज्यादा फायदा पा सकते है। 

खुद का रिसर्च भी बहुत जरूरी है

आपको किसी एक ब्लॉग या वीडियो से पता नहीं चल सकता है कि Business digital marketing kaise kare, बल्कि इसके लिए आपको कई तरह के रिसर्च खुद से करना होगा। हर एक बिज़नेस के लिए अलग अलग प्लेटफार्म मौजूद है, कई तरह के एड्स होते है, कई तरह का कंटेंट और SEO भी होता है और बहुत कुछ। 

यदि आप किसी एक ब्लॉग को पढ़कर डिजिटल मार्केटिंग शुरू कर देते है तो आपको उतना फायदा नहीं मिलेगा। आप खुद से रिसर्च करे, इंडस्ट्री एक्सपर्ट से बात करे, अपने इंडस्ट्री को समझे, ऑफिसियल ब्लॉग को पढ़े, आदि। इसके बाद काम को शुरू कर देने लेकिन काम के साथ यानी की डिजिटल मार्केटिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहे है। 

Target कस्टमर को जरूर जाने 

इस बात को हम आपको शुरू में ही बताने वाले थे लेकिन हमने इसको इसलिए नहीं बताया की बहुत से यूजर को इसके बारे में पता होता है और वह शुरू में इस बात को पढ़ करके अच्छा महसूस नहीं करते है। लेकिन अप्पको डिजिटल मार्केटिंग करने से पहले Target कस्टमर के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लेना है, वह इस इंटरनेट दुनिया में कहा होंगे, उन्हें क्या पसंद है, वह किस तरह के इन्फ्लुएंसर को फॉलो करते है, उनका मिंडसेट कैसा है, उनका उम्र क्या होगा, वह किस ऍप का ज्यादा इस्तेमाल करते है, आदि। 

यदि आप टारगेट ऑडियंस को समझ गए अच्छे से फिर आप काफी अच्छे से एड्स को सेट कर देंगे और जब एड्स अच्छे से सेट हो जाएगा तो मामूली सी बात है की आपको कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा फायदा मिलेगा। 

Business digital marketing में Creativity बहुत जरूरी है

आपको यह भी जरूर जान लेना चाहिए कि Business digital marketing में आपको creative होना पड़ेगा। इस पर कोई असर नहीं पड़ता है कि आर्गेनिक मार्केटिंग करते है, एड्स चला रहे है, वीडियो मार्केटिंग कर रहे है, ईमेल मार्केटिंग कर रहे है, या कोई लेकिन आपको इसमें से अच्छा रिजल्ट लाने के लिए आपको काफी हद तक creative इंसान बनाना पड़ेगा। 

आपको कुछ ऐसा creative चीज़ बनाना ही पड़ेगा जिसको लोग देख करके कुछ समय तक उसको देखते रहे है और उसको लम्बे समय तक याद भी रखे। हम आपको बता दे कि इस दुनिया में creative चीज़ ही ज्यादा चलता है। यहाँ creative का मतलब ही बिलकुल नहीं है की बस आप अच्छा फोटो या वीडियो एडिट कर दे बल्कि आपको creativity स्क्रिप्ट में भी दिखाना होगा, एड्स के टाइटल, डिस्क्रिप्शन, सभी में creativity दिखाना होगा। अगर ब्लॉग मार्केटिंग करते है तो ब्लॉग में भी creativity दिखाना होगा, SEO में भी। सौ बात की एक बात हर जगह creative होना पड़ेगा कम ज्यादा ज्यादा।  

Expert की मदद लें

कोई भी इंसान सब कुछ खुद से नहीं सिख जाता है, बल्कि उसको किसी ना किसी का मदद लेना पड़ता है। ठीक इस Business digital marketing kaise kare में भी आपको एक्सपर्ट की मदद लेना पड़ेगा। यह बिलकुल भी ना सोचे की आप तो सब कुछ खुद से कर सकते है। हमने देखा है कि एक बार एड्स चलाने वाले सेटिंग को जानने के बाद इंसान खुद को एड्स एक्सपर्ट समझ लेता है। लेकिन अभी उसको तो कुछ नहीं आता है। लेकिन आप इस तरह की गलती ना करे। 

जो भी आप करे रहे है, चाहे SEO कर रहे है या एड्स चला रहे है आप एक्सपर्ट से जरूर सलाह ले। उनका एक सलाह आपको बहुत फायदा दे सकता है या घाटा से भी बचा सकता है। 

मार्केटिंग और बिजनेस दोनों को समझना जरूरी होता है

चाहे आप किसी भी तरह की मार्केटिंग करे लेकिन आपको मार्केटिंग के साथ बिज़नेस को भी अच्छे से समझाना जरुरी होता है। यह मायने नहीं रखता है कि आपको मार्केटिंग कितना अच्छे से आता है, आपने कितने कंपनी के लिए मार्केटिंग किया है, या आपने इस कोर्स को किया है तो आप मार्केटिंग कर सकते है। बल्कि मार्केटिंग का सभी रिजल्ट मिलता है जब बिज़नेस को अच्छे से समझ करके स्ट्रेटेजी को तैयार किया जाता है। 

यहाँ पर हम आपको एक और बात भी आपको बताते चले कि यदि आप खुद के बिज़नेस का मार्केटिंग भी कर रहे है तब पर भी आप अपने बिज़नेस को एक मार्केटिंग दिमाग से जरूर समझ। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपको पका घाटा होगा, इससे आपको कोई नहीं बचा सकता है। 

यह भी जाने: E-commerce business के लिए online marketing कैसे करे

निष्कर्ष (Business digital marketing)

तो आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Business digital marketing kaise kare. इसमें हमने आपको कई जरुरी पॉइंट बताए जैसे कि वेबसाइट होने के बाद ही डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत होती है, जरूरत होने पर वेबसाइट के साथ साथ मोबाइल ऍप बनवा ले और अगर जरूर ना हो तो मोबाइल ऍप ना बनवाए। 

इसके बाद Google business profile पर अकाउंट तो बनाना बिलकुल भी ना भूले, अब आर्गेनिक मार्केटिंग, ब्लॉग मार्केटिंग, वीडियो मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, सब मार्केटिंग करे साथ में ही एड्स भी चलते रहे। 

यदि बहुत मेहनत करने के बाद भी रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो आप एक्सपर्ट से सलाह ले, मार्केटिंग के नजरिया से बिज़नेस को समझे तो फायदा जरूर होगा। हम उम्मीद है कि आपको अब समझ में आ गया होगा कि Business digital marketing kaise kare. यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट में हमसे पूछ सकते है यह ईमेल भेज सकते है। 

Have any Question or Comment?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *