Coaching business की marketing कैसे करे? पूरी जानकारी


क्या आपने अपना कोचिंग बिजनेस शुरू कर लिया है, लेकिन आपको अभी तक स्टूडेंट नहीं मिले हैं या अभी आपको बहुत ही काम स्टूडेंट मिले हैं और आप चाहते हैं कि अपने कोचिंग का मार्केटिंग करके आप स्टूडेंट की संख्या को बढ़ाएं। तो इसके लिए आपको कुछ अच्छे तरीके अपनाने होंगे इसके बाद ही आप कोचिंग की मार्केटिंग करें।

coaching ki marketing kaise kare
coaching ki marketing kaise kare

वैसे तो बहुत से तरीके coaching business की marketing के मौजूद हैं लेकिन कौन तरीका ऐसा है जो की बहुत ज्यादा फायदा फायदा दे सकता है, चाहे आपकी कोचिंग नया है, चाहे आपकी कोचिंग पुरानी है तो इस ब्लॉक पोस्ट में हम आपको कोचिंग मार्केटिंग के वही तरीके बताने की कोशिश करेंगे जो हर तरह की कोचिंग के लिए फायदेमंद साबित होता है।

अगर आप उसे तरीके का पालन करते हैं तो आपको जरूर ही फायदा होगा। तो अगर आपको कोचिंग बिजनेस को बढ़ाना है और सही से मार्केटिंग करना है तो इस ब्लॉक पोस्ट को आप ध्यान से पूरा पड़े और अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट में कुछ कमी नजर आए तो आप हमें कमेंट में जरूर बताने की कोशिश करें तो चलिए बिना किसी देरी के इस ब्लॉक पोस्ट को शुरू करते हैं। 

Facebook और instagram ads को चलाए 

जैसे कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि यहां पर हम जो आपको तरीका कोचिंग बिजनेस के मार्केटिंग के लिए बताएंगे वह तरीका आपको जरूर ही फायदा देंगे। जो पहला तरीका है वह यह है कि आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने कोचिंग का विज्ञापन चलाएं। यह बहुत ही मुश्किल काम नहीं है, बहुत ही आसान काम है और बहुत ही कम पैसे में मात्र आप ₹100 में भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपना ऐड चला सकते हैं। 

आज के समय में अधिकतर स्टूडेंट ऑनलाइन फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं और जो चीज़ वह इंस्टाग्राम पर दिखता है उसका वह पालन भी करते हैं। तो अगर आप उनके मोबाइल फोन में यानी कि इंस्टाग्राम और फेसबुक अपने कोचिंग को दिखाएंगे तो आप खुद समझ सकते है की आपको कितना फायदा हो सकता है। 

यदि आप सही तरीके से इन पर विज्ञापन चलाएंगे तो आपको बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है। हम आपको बता दें की इन प्लेटफार्म पर आपको लोकेशन के हिसाब से विज्ञापन चलाने का ऑप्शन मिलता है। 

सोशल मीडिया पर हमेशा मार्केटिंग करते रहे 

social media marketing hamesha karte rahe - coaching business marketing
social media marketing hamesha karte rahe – coaching business marketing

कोचिंग को अगर आप लंबे समय तक चलाना चाहते हैं और चाहते हैं कि एक समय ऐसा है जब आपकी कोचिंग में बहुत ज्यादा बच्चे हो जाए तो आपको सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करते रहना होगा। आपको हमेशा कुछ खास वीडियो या फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहना होगा। बस आप एक बार महीने में कुछ वीडियो या फोटो अपलोड करके नहीं छोड़ सकते हैं। बल्कि आपको हर रोज या हर दूसरे दिन कुछ खास वीडियो और फोटो को अपलोड करना होगा। आप चाहे तो इनफॉरमेशनल फोटो – वीडियो भी बना करके अपनी कोचिंग का logo लगा करके अपलोड कर सकते हैं। 

कुछ खास तरह का एग्जाम करवाए

यदि आप कम समय में अपने कोचिंग को बहुत ज्यादा पॉपुलर करना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि अचानक से आपकी कोचिंग के बारे में हर कोई जानने लगे। हर कोई आपकी कोचिंग के बारे में बात करें तो आप एक तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका नाम है competition exam. 

इस कॉम्पिटेटिव एक्जाम में आप कुछ गिफ्ट को तय कर दें कि पहले पद पर आता है तो उसको यह गिफ्ट मिलेगा, कोई दूसरे नंबर पर आता है तो उसको यह गिफ्ट मिलेगा और कोई तीसरे पर आता है तो उसको यह गिफ्ट मिलेगा।

इसके बाद आप दो-चार स्कूलों में जाएं जहां पर आप अपने कॉम्पिटेटिव एक्जाम के बारे में बताएं उसमें से कुछ स्कूल आपको यह अनुमति दे देंगे कि आप उनके छात्रों को अपने इस एग्जाम के बारे में बता सकते हैं। बस इसके बाद आपके पास इतने छात्र एग्जाम देने आ जाएंगे जितना आपने सोचा नहीं होगा। 

हो सके तो आप छात्रों से कुछ पैसा फॉर्म के लिए भी ले सकते हैं। इसके बाद आपके पास इतने छात्रों का डाटा आ जाएगा जितना आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। आपकी कोचिंग के बारे में अब हर एक छात्र दूसरे छात्र से बात करना शुरू कर देगा और बहुत से छात्र आपकी कोचिंग के बारे में जानना शुरू कर देंगे। अब जिस दिन एग्जाम रहेगा उसे दिन आपके पास छात्र जरूर आएंगे और वह आपकी कोचिंग की एनवायरमेंट को देख करके खुश हो सकते हैं और आपके स्टूडेंट भी बन सकते हैं। 

डाटा का सही तरीके से इस्तेमाल करे 

जो अभी हमने आपके ऊपर कोचिंग बिजनेस की मार्केटिंग का तरीका बताया। अगर आप उसे तरीके का पालन करते हैं तो यह तरीका जो अभी हम आपको बताने वाले हैं तो आपको बहुत ज्यादा फायदा दे सकता है। जो डाटा आपके पास स्टूडेंट का आया होगा, उसे डाटा को आप मर्ज करके गूगल ऐड और फेसबुक एड्स चलाएं, जहां पर उन छात्रों को और उसने मिलते जुलते छात्रों को आपका विज्ञापन दिखेगा। 

जब उन छात्रों को आपका विज्ञापन फेसबुक, इंस्टाग्राम और गूगल पर दिखेगा तो वह आपकी कोचिंग में जरूर एडमिशन लेंगे। यह तरीका बहुत ज्यादा कारगर होगा। आप इसको एक बार जरूर इस्तेमाल करें लेकिन इसमें अगर आप कोई गलती करते हैं तो फिर आपको यह उतना फायदा नहीं देगा लेकिन कुछ हद तक फायदा तो जरूर ही देगा। 

Display Ads चलाए

display ads chalie -coaching marketing kaise kare
display ads chalie -coaching marketing kaise kare

coaching business marketing करने का यह एक ऑनलाइन तरीका है, इसमें आपको थोड़ी बहुत जानकारी हम दे देते हैं जिसका इस्तेमाल आप इस मार्केटिंग के दौरान करेंगे तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा। आपको गूगल ऐड चलानी है, गूगल एड्स में आपको डिस्प्ले एड चलाने का विकल्प मिलता है। डिस्प्ले एड में आप एक बैनर बनाते हैं, जिसमें कि आप अपनी कोचिंग के बारे में बताते हैं और आपकी कोचिंग का एड्रेस और मोबाइल नंबर मौजूद होता है। इसके बाद आप इस डिस्प्ले एड को गूगल एड्स की मदद से आप उन वेबसाइट पर चलाएं जिन वेबसाइट पर छात्र पढ़ने के लिए जाते हैं। 

एक बात का आप और ध्यान दे कि आप लोकेशन को जरूर सेट करें। आप जिस भी लोकेशन में कोचिंग को चलते हैं और कितने एरिया से छात्र आपकी कोचिंग तक आ सकते हैं बस इतने एरिया के लिए है ऐड चलाएं।

Pamphlet बना के स्कूल के बाहर बाट दीजिए 

आप सबसे पहले अपने कोचिंग का पंपलेट बनवा ले और उसे पंपलेट को आप हर स्कूल के बाहर छात्रों को बटवा दें। स्कूल के बाहर छात्रों को बटवाने के लिए आप किसी व्यक्ति को कम पर रख सकते हैं, जो की स्कूल की छुट्टी के समय पर स्कूल से आने वाले छात्र को आपके कोचिंग का पंपलेट देगा। 

इस तरीके को हर एक कोचिंग इस्तेमाल करती है लेकिन आपको अपने पंपलेट पर ज्यादा ध्यान देना है। आपको कुछ इस तरह का पंपलेट बवाना है जो की स्टूडेंट को एक बार जरूर देखने पर मजबूर करें। दूसरे शब्दों में कहे तो आपको पंपलेट को क्रिएटिव बनाना है तभी आपको इससे अच्छा परिणाम मिलेगा वरना आपको बिल्कुल भी फायदा नजर नहीं आएगा। 

स्कूल में सेमिनार करे 

वैसे तो यह थोड़ा सा कठिन तरीका हो सकता है लेकिन आपको बहुत ज्यादा फायदा देगा और यह उतना कठिन भी तरीका नहीं है। इसमें आपको स्कूल में जाकर सेमिनार करना होगा, स्कूल में सेमिनार करने लिए आपको सबसे पहले स्कूल के प्रिंसिपल से इसका परमिशन लेना होगा और अगर आप सही तरीके का पालन करते हैं या आपका कांटेक्ट उसे स्कूल में मौजूद किसी भी व्यक्ति से होता है तो आपको आसानी से स्कूल में सेमिनार करने का मौका मिल जाएगा। 

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आप सेमिनार में क्या करेंगे, सेमिनार में आपको अपने कोचिंग के बारे में ज्यादा नहीं बताना है बल्कि आपको कैरियर गाइडेंस देना है, आपको स्टडी टिप्स देने हैं. पर्सनल लाइफ और स्टडी को बैलेंस करने के तरीके बताने हैं और छात्रों के जो भी मन के सवाल है उनके जवाब देने हैं।

इस तरह से आप छात्रों के बहुत करीब पहुंच जाते हैं और उनके दिमाग में अपना जगह बना लेते हैं। जब आप छात्रों के दिमाग में अपना जगह बना लेंगे तो वह आपके बारे में और जानने की कोशिश करेंगे और आपकी कोचिंग को वह जरूर ज्वाइन करेंगे क्योंकि आप उनको एक अच्छे इंसान लगे हैं। 

आप सेमिनार के अंत में जरूर अपने कोचिंग के बारे में बताएं लेकिन शुरुआत में आप अच्छी-अच्छी बातें करें। इस तरीके का पालन कई बड़ी-बड़ी कोचिंग भी करती नजर आ जाती है आज के समय में। आपके लिए यह करना थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन इसका रिजल्ट अच्छा मिलेगा। 

निष्कर्ष 

तो आज की इस ब्लॉक पोस्ट में हमने आपको बताया कि अगर कोचिंग की मार्केटिंग करनी है तो आपको डिजिटल दुनिया में मार्केटिंग करना होगा और डिजिटल दुनिया के साथ-साथ आपको हमने फिर ऑफलाइन मार्केटिंग के भी कुछ तरीके भी बताए। जैसे कि पेंपलेट बनवा करके स्कूल के बाहर बंटवाना, स्कूल में सेमिनार करना या फिर एक कॉम्पिटेटिव एक्जाम करवाना। 

अंत में हम आपको बस इतना ही कहेंगे कि अगर कोचिंग मार्केटिंग सही से करना है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके का इस्तेमाल करें आप अन्य कोचिंग से बहुत बेहतर रिजल्ट पा सकते हैं। 

Have any Question or Comment?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *