कम पैसा में digital marketing कैसे करे? पूरी जानकारी


km paisa me digital marketing kaise kare
km paisa me digital marketing kaise kare

पैसा काम है लेकिन digital marketing करना है तो चिंता की कोई बात नहीं है यहाँ हम आपको यही बताने वाले है कि Km paise me digital marketing kaise kare. यहाँ हम आपको जो तरीके बताएंगे उसमे तो कोई तरीके ऐसे होंगे जिसको करने के लिए आपको बिलकुल भी पैसा खर्चा करने की जरूरत नहीं होगा, उनके साथ ही कुछ ऐसे तरीके ऐसे होने वाले है जिनका इस्तेमाल करने पर आपको बहुत कम पैसा खर्चा करना होगा। तो चलिए बिना किसी देरी के इस पोस्ट को शुरू करते है जिसका टॉपिक है Km paise me digital marketing kaise kare. पूरी जानकारी हासिल करने के लिए शुरू से लेकर अंत तक इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़े। 

यह भी जाने: Business digital marketing kaise kare

आपका Goal यानि की टारगेट क्या है?

digital marketing करने से पहले आपको अपना Goal निर्धारित करना होगा, तय करना होगा की डिजिटल मार्केटिंग करके आप क्या हासिल करना चाहते हैं। डिजिटल मार्केटिंग करके बस सामान बेचना ही एक मात्र लक्ष्य नहीं होना चाहिए। मार्केटिंग में बहुत कुछ शामिल होता है जैसे ब्रांड के ऊपर विश्वाश हासिल करना, ब्रांड को पॉपुलर बनाना, कस्टमर का फीडबैक लेना, कुछ शुरू करने से पहले वह सही है या नहीं इसका पता लगाना, या फिर इस डिजिटल दुनिया में अपना एक पहचान बनाना। 

इसमें दो राय नहीं है कि आप डिजिटल मार्केटिंग करके अपना सामान बेचना चाहेंगे तभी आपको फायदा होगा लेकिन इसके अलावा अन्य कई लक्ष्य भी होते है जिसको आपको पहले हासिल करना होता है तभी आपका सामना आसानी से बिकेगा। तो आप उसका पहले पता लगाए। 

मान लीजिए कि आपके सामने एक कंपनी का ऐड दिखता है जिसके बारे में आप बिल्कुल नहीं जानते हैं तो क्या आप उस कंपनी का सामान खरीदेंगे बिल्कुल आप खरीदना पसंद नहीं करेंगे। ठीक उसी तरह से आपके बिजनेस के साथ भी होगा कि आप अगर पहली बार में अपना सामान बेचना शुरू करते हैं तो शायद आपसे कोई भी सामान ना ख़रीदे। 

इसीलिए digital marketing में सबसे पहले अपने ब्रांड को एक पहचान दिलाया जाता है और ब्रांड के ऊपर लोगों का विश्वास हासिल किया जाता है फिर अपना सामान या सर्विस बेचने की कोशिश की जाती है। 

फ्री में वेबसाइट बनाए

यदि आप चाहे तो फ्री में भी अपना वेबसाइट बना सकते हैं, फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए कई प्लेटफार्म में आज के समय में मौजूद है हमें आपको बिल्कुल भी बताने की जरूरत नहीं है कि आप इस प्लेटफार्म से वेबसाइट बनाए। बस आपको गूगल/यूट्यूब में सर्च करना है फ्री में वेबसाइट कैसे बनाए और आपको कई प्लेटफार्म के बारे में पता चल जाएगा। उसमे से आप जो चाहे उस प्लेटफार्म का अपने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है। 

ऑर्गेनिक तरीके से सोशल मीडिया पर बढ़े

ऑर्गेनिक तरीके से सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करना बिल्कुल भी फ्री है। इसमें खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस आपको नियमित रूप से ऐसे–ऐसे कंटेंट को बनाना होता है जो कंटेंट लोग पसंद करें, उसे कंटेंट से उन्हें किसी भी तरह का कोई फायदा हो या इस कंटेंट से उन्हें इंटेर्टेमनेट मिले। 

इसके अलावा वह आपके कंटेंट को अपने दोस्त और परिवार के साथ साझा करेंगे। कंटेंट किसी भी रूप में हो सकता है एक वीडियो हो सकता है, एक फोटो हो सकता है या एक रील भी हो सकता है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह का कंटेंट बनाते हैं। हर एक बिजनेस के लिए अलग-अलग तरह का कंटेंट मददगार होता है लेकिन आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला कंटेंट वीडियो कंटेंट ही है। 

वीडियो कंटेंट बनाना इतना मुश्किल काम भी नहीं है, आज के समय में तो बहुत से मोबाइल एप है जिस में वीडियो को एडिट किया जा सकता है। 

SEO सीखे और करें

seo sikhe aur kare -  digital marketing kaise kare
seo sikhe aur kare – digital marketing kaise kare

SEO जिसको अगर आपने सीख लिया और इसमें अच्छा खासा काम करके जानकारी ले लिया तो फिर आपको एक अच्छा डिजिटल मार्केटिंग करने से कोई नहीं रोक सकता। SEO करने वाले बहुत ही कम लोग मिलते हैं, लेकिन इनका डिमांड जो है वह बहुत ज्यादा हाई है। SEO का मतलब यह होता है कि आप वेबसाइट को इस तरह से बनाते है की वह गूगल में ज्यादा से ज्यादा रैंक करें, ब्लॉग लिखा करके अलग अलग टॉपिक पर रैंक करवाने में भी SEO का अहम योगदान होता है। 

SEO को बिना सीखे नहीं किया जा सकता है, सबसे पहले आपको SEO को सिखाना पड़ेगा। SEO को सीखने के लिए आप कुछ यूट्यूब पर मौजूद वीडियो को देख सकते हैं या फिर आप एक कोर्स भी कर सकते हैं। इसके बाद आप अपनी वेबसाइट में खुद से SEO करें, रियल जानकारी पता चलेगी की जो रियल दुनिया में SEO है वह किस तरह से काम करता है और अगर आप कम पैसे या फ्री में digital marketing करना चाहते है तो SEO से बेहतर कुछ नहीं है। SEO से जो ट्रैफिक आता है उनके ग्राहक बनने का उम्मीद अन्य कई से आए ट्रैफिक से ज्यादा होता है। 

यदि आप शर्क टैंक इंडिया देखते हैं तो अपने SEO का नाम तो जरूर ही सुना होगा और आपको वहां से जरूर ही पता चला होगा कि SEO करके बिजनेस कितना पैसा कमा लेते हैं। 

कम CPC, CPV वाले एड्स को चलाएं

हर एक ऐड प्लेटफार्म में काम बिडिंग स्ट्रेटजी का ऑप्शन होती है तो आप जिस भी प्लेटफार्म पर एड्स (विज्ञापन) चलाने जा रहे हैं, उसे प्लेटफार्म में आप कम ब्लीडिंग स्ट्रेटजी को ही चुने। ऐसा करने के बाद हो सकता है की शरुआत में आपका एड्स जो है वह ऑडियंस को बिलकुल भी ना दिखे। 

और यहीं पर लोग घबरा जाते हैं, उन्हें लगता है कि उन्होंने तो बहुत कम bidding सेट कर दिया है शायद इनका ऐड कभी भी ना दिखे लेकिन ऐसा नहीं है। कुछ समय इंतजार करने के बाद मान लीजिए एक हफ्ता या 10 दिन के बाद आपका ऐड बहुत जगह दिखाना शुरू हो जाता है और आपको जो कस्टमर मिलते हैं वह भी अच्छे मिलते हैं। लेकिनआपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा।

यह तरीका आपको कम पैसे में डिजिटल मार्केटिंग करने में मदद जरूर करेगा, हम अपने लिए भी खुद इस तरीके का इस्तेमाल करते है। 

लम्बे समय तक के लिए एड्स को चलाए 

यदि आपको कम पैसे में डिजिटल मार्केटिंग करना है तो आप एड्स जो चलने होंगे वह लंबे समय तक चलने होंगे। यदि आप कम समय के लिए एड्स चलाएंगे तो आपको ज्यादा पैसा उन एड्स प्लेटफार्म को देना होगा। जितना ज्यादा समय के लिए आप ऐड सेट अप करेंगे, आपको उतने ही कम पैसे में ट्रैफिक, लीड, इंगेजमेंट, व्यूज, आदि मिलेंगे। वहीं अगर आप कम समय में ज्यादा लीड, ट्रैफिक, आदि के चक्कर में पड़ जाएंगे तो आपको वहाँ पर ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते है। और हम आपको यह भी बता दे कि जो कम समय में ट्रैफिक, लीड, आते हैं उनके आपके ग्राहक बनाने के चांस कम होते हैं, ऐसा हमने अपने खुद के कई ऐड सेटअप में खुद भी देखा है। 

कम पैसे में digital marketing के लिए रिसर्च ज्यादा करना होगा 

कम पैसे में डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए आपको ज्यादा रिसर्च भी करना पड़ेगा। आपको पता करना होगा कि ऐसे कौन-कौन से तरीके है जिसमे कम पैसा खर्च होता है और ज्यादा रिजल्ट आता है। साथ ही साथ आपको कई तरीकों को मिला करके एक नया तरीका खुद के लिए बनाना होगा जिसका अगर आप इस्तेमाल करे तो आप कम खर्चा में डिजिटल मार्केटिंग कर पाए। 

दूसरे शब्दों में कहें तो आप जितना ज्यादा अपना समय औरदिमाग डिजिटल मार्केटिंग में लगाएंगे उतने ही कम पैसे में आप डिजिटल मार्केटिंग कर पाएंगेऔर अगर आप ना तो दिमाग लगाएगी और ना ही समय तो फिर आपको डिजिटल मार्केटिंग कम पैसे में कर पाना मुश्किल हो जाएगाआपके पास एक क्रिएटिव माइंड होना चाहिएतभी आपको कम पैसे में ज्यादा रिजल्ट मिलेगा हमने खुद भी जब क्रिएटिविटी के साथ डिजिटल मार्केटिंग किया जाता है तो कम पैसा लगाने के बाद भी अच्छा रिजल्ट मिल ही जाता है। 

Viral Marketing तरीके को इस्तेमाल करते रहे है 

viral marketing ko use kare
viral marketing ko use kare

यदि आप बहुत कम पैसे में ही मार्केटिंग करना चाहते हैं लेकिन आप बहुत ज्यादा रिजल्ट भी हासिल करना चाहते हैं तो आप वायरल मार्केटिंग का इस्तेमाल करे। यह ऐसा तरीका होता है जिसमें कि आपका कोई एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो जाता है और बहुत से लोग आपके बारे में जानना शुरू कर देते हैं। अपने हाल फिलहाल में ऐसे कई वायरल मार्केटिंग को जरूर देखें, दूसरे शब्दों में कहे तो वायरल वीडियो को। 

कुछ बातें हम यहां पर आपको बता दे की ऐसे बहुत से वायरल वीडियो होते हैं जो की सामान्य से वीडियो ही होते हैं लेकिन वायरल हो जाते हैं। इस तरह की मार्केटिंग से आपका बिजनेस पर उतना कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा। बल्कि आप सोच समझकर के वायरल मार्केटिंग करने की कोशिश करें। अगर वायरल मार्केटिंग कोई बिजनेस भारत में अच्छे तरीके से करता है तो उसका नाम है जोमैटो। ठीक उसी तरह से आप भी खुद के बिज़नेस के लिए सोची समझी वायरल मार्केटिंग करें। 

यूट्यूब पर वीडियो मार्केटिंग करें 

यूट्यूब जो की एक बहुत ही पॉपुलर वीडियो प्लेटफार्म है, जहां पर आप अगर सही से मार्केटिंग करते हैं तो आप खुद का एक बहुत बड़ा बिजनेस भी बना सकते हैं। अगर आपको हमारी इस बात पर विश्वास नहीं होता है तो आप अलख पांडे जो की फिजिक्स वाला के फाउंडर हैं उनको देख सकते हैं। उन्होंने सिर्फ और सिर्फ वीडियो मार्केटिंग करके अपना करोड़ का बिज़नेस खड़ा कर लिया है और आज के समय में भी ज्यादा वीडियो मार्केटिंग ही कर रहे हैं। 

यूट्यूब पर हर तरह के ऑडियंस मौजूद होते हैं, बस आपको सही तरीके से वीडियो बनाना है और सही टॉपिक पर बनाना है और जो वीडियो में आप इनफार्मेशन दे रहे हैं वह इनफॉरमेशन वास्तव में ऑडियंस को समझ में आनी चाहिए। आपके पास कितनी जानकारी हैं, या कितने अच्छे से वीडियो एडिट कर रहे हैं या सब मायने तब रखता है जब आप कितने अच्छे से वीडियो में इनफार्मेशन दे पा रहे है। 

तो अगर कम पैसे में डिजिटल मार्केटिंग करना है तो आप वीडियो मार्केटिंग को जरूर करें। वीडियो मार्केटिंग में आपको बहुत ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल फोन से ही वीडियो मार्केटिंग को स्टार्ट कर सकते हैं और यूट्यूब को भी आपको बिल्कुल पैसा देने की जरूरत नहीं है यूट्यूब बिल्कुल फ्री है। 

collaboration करे

यह तरीका बहुत ही दमदार है कम पैसे में digital marketing करने के लिए लेकिन इसमें कुछ कमियां है सबसे पहले कमी यह है कि आप collaboration तभी कर पाएंगे जब आपको सोशल मीडिया पर थोड़ी बहुत पहचान है। आपके साथ बड़े ऑनलाइन इनफ्लुएंसर लैबोरेशन नहीं करेंगे यदि आप नए हैं तो या आपके ज्यादा अच्छे खासे फॉलोअर्स नहीं है तो। 

लेकिन अच्छी बात यह है कि आप अपने लेवल के ऑनलाइन इनफ्लुएंसर के साथ कोलैबोरेशन करके अपने बिजनेस के फॉलोअर बढ़ा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपके पास कुछ पैसा है तो आप paid collaboration भी कर सकते हैं यानी कि आपको ऑनलाइन इनफ्लुएंसर को पैसे देने होंगे और वह आपके साथ कोलैबोरेशन कर लेंगे। इसको आप पैसे की बर्बादी ना सोचे, यह एक अच्छा इन्वेस्टमेंट हो सकता है अगर आप सही तरीके से paid collaboration करते हैं तो। 

अगर बिजनेस मॉडल अच्छा है तो एफिलिएट का ऑप्शन शुरू करें

यदि आपका बिजनेस मॉडल अच्छा है, आप जो प्रोडक्ट या सर्विस दे रहे हैं वह काफी यूनिक है और लोग उसे जरूर खरीदेंगे अगर सही तरीके से उसको बेचा जाता है तो आप एफिलिएट का विकल्प शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको बिल्कुल भी मार्केटिंग पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं होगी। 

बल्कि कई ऑनलाइन मार्केटर आपके प्रॉडक्ट या सर्विस को बेचना शुरू कर देंगे और आपसे हर एक बिक्री पर कुछ पैसा लेंगे। यह तरीका बड़ी से बड़ी कंपनी और छोटी कंपनी दोनों की इस्तेमाल करती है। यह डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया एक एक बेहतरीन विकल्प हर एक बिज़नेस के लिए है। 

इसमें बस आपको एफिलिएट सॉफ्टवेयर के लिए पैसा खर्च करना हो सकता है लेकिन आप चाहे तो वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बना ले और वहां पर आप किसी फ्री plugin का इस्तेमाल करके भी एफिलिएट का विकल्प दे सकते हैं। तो इस तरह से हो गया ना कम पैसे या फ्री में डिजिटल मार्केटिंग करने का तरीका। 

यह भी जाने: Real estate business ki digital marketing kaise kare

निष्कर्ष 

तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको बताया कि Km paise me digital marketing kaise kare. इसमें हमने आपको बताया कि सबसे पहले आप अपने लक्ष्य के तय कर लें कि आपका लक्ष्य क्या होने वाला है, उसके बाद आप चाहे तो फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं, फ्री वेबसाइट बनाने के लिए कई प्लेटफार्म मौजूद है, वेबसाइट बन जाने के बाद जितना ज्यादा हो सके ऑर्गेनिक मार्केटिंग पर करें। ऑर्गेनिक मार्केटिंग सोशल मीडिया पर करें, यूट्यूब पर करें, आदि।  बाद आप SEO सीखें और SEO करते जाएं आप अपने वेबसाइट में अगर SEO सही से कर लेंगे और आपका वेबसाइट google में रैंक कर गया तो फिर आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा बिल्कुल फ्री में। 

दूसरी तरफ अगर आपको कुछ पैसा खर्च करके ऐड लगाना है तो आप काम CPC और CPV वाले ऐड ही लगे और लंबे समय के लिए ऐड लगाए ना कि कम समय के लिए ऐड हो।  कम समय के लिए ऐड लगाएंगे तो आपको अच्छा रिजल्ट भी नहीं मिलेगा और ज्यादा पैसा भी खर्च हो जाएगा। अगर आप बहुत ज्यादा बड़ा बिजनेस बनना चाहते हैं, कम डिजिटल मार्केटिंग में पैसा खर्च करके या फ्री में डिजिटल मार्केटिंग तरीके का इस्तेमाल करें, तो वायरल मार्केटिंग करे।

वायरल मार्केटिंग के बारे में हमने इस ब्लॉक पोस्ट में आपको अच्छा तरीके से बताने की कोशिश किया है और साथ में आप वीडियो मार्केटिंग भी करते रहें। आज के समय में वीडियो बहुत ज्यादा खास हो गया है। अंत में हम आपसे उम्मीद करते हैं कि आपको समझ में आ गया होगा कि किस तरह से कम पैसे में भी डिजिटल मार्केटिंग की जा सकती है। 

यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

Have any Question or Comment?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *