Real estate business की marketing कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में


real estate online business marketing hindi
real estate online business marketing hindi

क्या आप Real estate business की ऑनलाइन मार्केटिंग करने के बारे में सोच रहे है? यदि आप एक Real estate business को चलाते है और Real estate business online मार्केटिंग करना है ताकि आपको लीड आना शुरू हो जाए। तो इसमें आपको कुछ जरुरी जानकारी होना चाहिए जिसका इस्तेमाल करने के बाद ही आपको ऑनलाइन दुनिया से फायदा मिल सकता है वरना आपको बस नुकसान ही नुकसान होगा।

तो चलिए हम एक एक करके आपको जानकारी  देते है कि आप किस तरह से Real estate business online marketing कर सकते है। पूरी जानकारी को हासिल करने के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से जरूर पढ़े।

यह भी जाने: किसी business की online marketing कैसे करे 

Real estate business को ऑनलाइन आने के लिए क्या करे?

Real estate business की ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करना होगा। बिज़नेस को ऑनलाइन करना आज के समय में कोई बहुत मुश्किल का काम नहीं है। आप vinsuh कंपनी से अपने Real estate business को ऑनलाइन करवा सकते है या खुद से भी अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लेकर जा सकते है। इसके लिए आपको कुछ आसानी से तरीके का पालन करना होगा। 

  • खुद का वेबसाइट बनाना (बिना कोडन के भी बन जाएगा)
  • सोशल मीडिया पर बिज़नेस अकाउंट को बनाना 
  • Ads चलना सीखना 
  • पेमेंट gateway से अप्रूवल लेना 

बस यह कुछ आसानी से तरीके का पालन करके आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन कर सकते है। 

अगर यह सब नहीं कर पा रहे है तो बस vinsuh कंपनी से यह सब कुछ आसानी से कम समय में करवा सकते है। 

लेकिन आगे आपको ऐसे कदम उठाने होंगे जो आपको Real estate business को ऑनलाइन करने का मजा दे सके यानी के आपको हमेशा लीड आता रहा है प्रॉपर्टी बिकती रहे। यह जानकारी हम आपको एक एक नीचे देने वाले है। 

ग्राहक के समस्या को जाने 

ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आपको ग्राहक के समस्या को समझाना होगा। एक आम ग्राहक को प्रॉपर्टी लेने में किस किस समयसा का सामना करना होता है, ग्राहक को प्रॉपर्टी में किन बातो का डर होता है, ग्राहक एक Real estate डीलर से क्या उम्मीद करता है, आदि। आप जितना ज्यादा अच्छे से ग्राहक के समयसा को जान जाएंगे आपको मार्केटिंग में उतना ही मदद मिलेगा लेकिन। 

जब आप ग्राहक की समस्या को जान चुके होंगे आप आप अपने एड्स में उस समस्या और उसका हल दिखा सकते है जिससे की ग्राहक के दिमाग में आपका बिज़नेस आ जाएगा और लम्बे समय तक आपको याद रखेगा। यदि आपने किसी अच्छे एड्स को देखा होगा तो उसमे सबसे पहले ग्राहक को आने वाले समस्या को दिखाया जाता है उसके बाद उस समस्या का हल मिलता है। ऐसा ऐड बनाने के लिए आपको प्रॉब्लम जानना होगा जिसकी बात है यहाँ कर रहे है। 

सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहे 

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के बारे में आपने तो कई लोगों के मुंह से जरुर सुना होगा लेकिन आपको कुछ पॉइंट जरूर जान लेना चाहिए। पहले यह कि आप सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहें साथ ही साथ आप ब्लॉग पोस्ट या जरूरी जानकारी सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहें। अगर आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर कोई कमेंट आता है तो आप उस कमेंट का भी रिप्लाई देने की कोशिश करें। इसके अलावा आप अन्य सोशल मीडिया यूजर जो की आपके जैसा कंटेंट बनाते हैं उनके साथ कोलैबोरेशन भी करने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपका सोशल मीडिया जो अकाउंट है वह काफी ज्यादा पॉपुलर हो जाएगा और सोशल मीडिया पर आपका बिजनेस काफी ज्यादा वायरल हो सकता है। 

ब्लॉग मार्केटिंग जरूर करें

ब्लॉग मार्केटिंग में आप अपने वेबसाइट में एक सेक्शन ब्लॉग के लिए बनाते है जहा पर आप ब्लॉग को पब्लिश करते है। ब्लॉग का मतलब होता है लिखा हुआ जानकारी। यह ब्लॉग आपका गूगल में रैंक करेगा जहा से आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा। उस ट्रैफिक में से कुछ आपके ग्राहक बन जाएंगे। 

 इस तरीके का इस्तेमाल बड़ी से बड़ी और छोटी दोनों तरह की बिज़नेस करती है। हम आपको बता दे कि इसमें आपको बिज़नेस से जुड़े ऐसे टॉपिक को खोजना होता है जिसको लोग गूगल में सर्च करते है और उसी पर ब्लॉग लिखना होगा। वैसे इसमें आपके पास लिखने का स्किल होना चाहिए, जितना अच्छा लिखने का स्किल उतना ज्यादा आपको फायदा होगा। 

Organic marketing करते जाए 

organic marketing kare - real estate online business marketing hindi
organic marketing kare – real estate online business marketing hindi

ऑनलाइन दुनिया में अगर आपको एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस चलाना है तो आर्गेनिक मार्केटिंग तो करना ही पड़ेगा। डिजिटल मार्केटिंग का नाम तो आपने बहुत बार सुना होगा लेकिन आर्गेनिक मार्केटिंग का नाम बहुत कम ही लोग जानते है लेकिन आर्गेनिक मार्केटिंग सबसे बेहतर रिजल्ट देता है। हम आपको बता दे आर्गेनिक मार्केटिंग में कंटेंट बना के अलग अलग प्लेटफार्म पर शेयर करते है। पहले तो आपको ज्यादा रिजल्ट या फायदा नजर नहीं आता है लेकिन कुछ समय मेहनत करने के बाद आपका बिज़नेस वायरल हो जाता है।

आपको इतने ग्राहक मिलते है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते है। आर्गेनिक मार्केटिंग से आपको regular ग्राहक भी मिलते है, कभी बिज़नेस में डाउन नहीं आता है। आर्गेनिक मार्केटिंग में बहुत कुछ शामिल होता है लेकिन हर एक बिज़नेस के लिए अलग अलग चीज़ काम करता है। यदि आप वीडियो मार्केटिंग और ब्लॉग मार्केटिंग करते है तो आपको Real estate business में जरूर फायदा होगा। 

अलग अलग तरह की मार्केटिंग करते रहे

मार्केटिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करना बहुत ज्यादा जरूरी है। हम आपको बता दें कि बस आप रियल स्टेट बिजनेस में ही नहीं बल्कि अन्य किसी भी बिजनेस में भी मार्केटिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करे। जब मार्केटिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करेंगे तो आपको ऐसे कोई ऑप्शन मिल जाएंगे जो कि आपको कंपीटीटर से आगे रहने में मदद करें। 

हम आपको बता दे की मार्केटिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मतलब यह होता है कि इस तरह के ऐड को बनाए जिसके बारे में चर्चा लोग करना शुरू शुरू कर दे या फिर सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट करे जो वायरल हो जाए। इसके अलावा दो मार्केटिंग तरीके को मिला के एक नया तरीका बना दे। ऐसे बहुत से तरीके आपके दिमाग में आएगा जब आप मार्केटिंग के साथ experiment करेंगे। 

पैसे देकर एड्स भी चलाएं

हम आपको बता दें कि एक अगर फ्री में ऑनलाइन मार्केटिंग करना चाहते है तो बिलकुल भी कर सकते है लेकिन आपको फायदा लम्बे समय बाद मिलेगा।  यदि आप आज से शुरू करते है तो आने वाले 6 या 8 महीने बाद आपको फायदा नजर आएगा। पर हम आपको यह सलाह नहीं देंगे। 

यदि आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसा है तो आप जरूर से जरूर पैसा खर्च करके एड्स चलाना शुरू कर दे। ऐसा करने पर आपको तुरंत फायदा नजर आना शुरू हो जाएगा प्रॉपर्टी लेने वाले आपको कॉल करेंगे या उनका नाम, ईमेल id, फ़ोन आपको मिल जाएगा। इसके बाद आप अपने स्किल का इस्तेमाल करके उनको सेल प्रॉपर्टी सेल सकते है। इसके अलावा विज्ञापन पर पैसा खर्चा करने पर आपको आर्गेनिक मार्केटिंग पर भी अच्छा इफ़ेक्ट पड़ता नजर आएगा। 

हम आपको सलाह देंगे कि फ्री वाला भी मार्केटिंग करे और साथ में पैसा भी खर्चा करके एड्स चलाए। आपको ऐसा करने पर ज्यादा फायदा नजर आएगा। 

प्रॉपर्टी की बेहतरीन फोटो और वीडियो का इस्तेमाल मार्केटिंग में करें 

“जो दिखता है वही बिकता है” यह तो आपने सुना ही होगा ठीक यह नियम Real estate business में भी लगी होता है, आपको प्रॉपर्टी को दिखाना है तभी वह बिकेगा और अच्छे दाम पर बिकेगा। यदि आप विज्ञापन चलते हैं नॉर्मल फोन से फोटो के अलावा drone से लिया गया फोटो भी इस्तेमाल करे। drone से लिया गया फोटो कस्टमर को एक अलग तरह की फीलिंग देता है। यदि आप फ्री मार्केटिंग यानि आर्गेनिक मार्केटिंग करते है तब भी आप बेहतरीन फोटो और वीडियो प्रॉपर्टी का बनाए। यदि आप कुछ पैसा फोटो और वीडियो बनवाने के लिए इन्वेस्ट कर देते है तो फिर दूसरे काम आसान हो जाएगा जैसे कि कम पैसा में कस्टमर आ जाएंगे, कस्टमर को ज्यादा समझाना नहीं होगा, तेजी से कस्टमर प्रॉपर्टी खरीद लेंगे, आप पॉपुलर हो जाएंगे, आदि। 

वीडियो मार्केटिंग को जरूर करे

video marketing jarur kare
video marketing jarur kare

अगर ऑनलाइन मार्केटिंग की बात हो रही है और वीडियो मार्केटिंग की बात आज के समय में हो तो फिर बात कैसे पूरी हो सकती है। वीडियो मार्केटिंग जिसमे बिज़नेस अपने ऑडियंस के लिए वीडियो बनाती है वीडियो कई प्रकार के हो सकते है, वीडियो एड्स, इन्फॉर्मेशनल वीडियो, आदि। लेकिन इन्फॉर्मेशनल वीडियो बहुत ज्यादा अच्छा होता है। इस तरह के वीडियो में आप अपने ऑडियंस को अपने बिज़नेस बिज़नेस के बारे में इनफार्मेशन देने के अलावा अन्य इनफार्मेशन देते है जिससे उन्हें फायदा होता है। 

जितना अच्छा वीडियो मार्केटिंग करेंगे उतना अच्छा ही ब्रांड वैल्यू आपका बनेगा। हम आपको अलख पांडेय का नाम बता दे जो की फिजिक्स वाला के फाउंडर है, उन्होंने अपनी पूरी कंपनी बस वीडियो मार्केटिंग के दम पर ही खड़ा किया है। आज भी वह edtech में प्रॉफिटेबल बिज़नेस बने है तो बस वीडियो मार्केटिंग की वजह से ही। अब आपको वीडियो मार्केटिंग का पावर समझ में आ गया होगा। यदि आप वीडियो एडिटिंग नहीं कर पाते है तो आप वीडियो एडिटिंग के लिए किसी video editor को नौकरी पर रख ले या vinsuh कंपनी से वीडियो एडिटिंग करवा सकते है। चाहे जैसे भी आप करे लेकिन वीडियो मार्केटिंग आप जरूर करे। 

online influencers से collaborate करे

online influencers से collaborate तब करना सबसे बेहतर और जरूरी होता है जब आप अपने बिज़नेस को लॉन्च करे रहे है या फिर आपने 6 महीने तक आर्गेनिक मार्केटिंग पर काम कर लिया है। आपने 50 से ज्यादा ब्लॉग पोस्ट लिख दिया है, 30 से ज्यादा वीडियो को बना दिया है, फेसबुक और इंस्ट्रग्राम पर करें सारे पोस्ट डाल चुके है। इस कंडीशन में online influencers से collaborate करने पर आपके Real estate business पर लोगो का विश्वास बढ़ जाता है और लोग आपके द्वारा बनाए गए कंटेंट को देखने आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल और वेबसाइट पर आते है। इस online influencers से collaborate आपको कई सारे कस्टमर भी मिल सकते है और लम्बे समय तक कस्टमर आते रहेंगे। 

आपको यह भी जान लेने चाहिए की इस मार्केटिंग तरीके को करने के लिए आपके पास कम से कम 10 हजार रूपए का बजट होना चाहिए, जितना ज्यादा बजट होगा उतना ही आपको फायदा होगा। 

Website का SEO जरूर होना चाहिए 

आपको बता दे की real estate online business marketing करनी है तो आपको अपने रिreal estate business की वेबसाइट को पहले बनाना होगा, बस वेबसाइट बनाने के बाद काम खत्म नहीं हो जाता है बल्कि आपको वेबसाइट का SEO भी करवाना होगा। 

अगर वेबसाइट का SEO नहीं होता है तो वेबसाइट बनवाने का कोई मतलब ही नहीं बनता है। बिना SEO के वेबसाइट अगर रहेगा तो नुकसान ही देगा आपको किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं देगा। अब आपके मन में यह सवाल आ सकता है की वेबसाइट में SEO करवाने का मतलब क्या हुआ तो हम आपको बता दे की वेबसाइट में SEO करवाने का मतलब यह होता है की वेबसाइट को सर्च इंजन के हिसाब से तैयार करना। 

यानी कि ऐसा वेबसाइट को बनाना जो की गूगल सर्च में रैंक करें, अगर आपकी वेबसाइट में 10 पेज हैं तो वह 10 पेज गूगल में रैंक करें ताकि आपको गूगल से ट्रैफिक आता रहे। जब भी कोई आपका बिजनेस के बारे में सर्च करें या आपका बिजनेस से जुड़ी कोई जानकारी सर्च करें तो वहां पर आपका बिजनेस का वेबसाइट दिखे। 

अपने बिजनेस का वेबसाइट गूगल सर्च में दिखाने के लिए आपको ऐसी SEO करवाना होगा। यदि आप खुद से वेबसाइट बनाए हैं तो आपको खुद से SEO भी करना हो सकता है। वरना आप किसी अन्य कंपनी/एजेंसी से बात करके SEO करवा सकते हैं।

हम आपको बता दे की कुछ ऐसे एजेंसी भी हैं जो की SEO के नाम पर कुछ नहीं करते हैं और आपसे पैसे भी ले लेंगे तो आप इस तरह की SEO एजेंसी सावधान रहे। सोच समझ करके किसी भी SEO एजेंसी को अपना काम करने को दे। 

यह भी जाने: E-commerce business के लिए online marketing कैसे करे?

निष्कर्ष 

यदि आप अपना खुद का रियल एस्टेट बिजनेस चला रहे हैं तो आपको अपने ग्राहक के समस्या यानी की प्रॉब्लम को सबसे पहले समझना होगा। अगर आप प्रॉब्लम को समझ गए तो चाहे आप real estate online business marketing या ओफ्फिलिने मार्केटिंग करना चाहते हैं आपको मार्केटिंग बहुत ज्यादा मदद मिलेगी। अगर ग्राहक के समस्या को नहीं समझे तो फिर आपको कहीं भी मार्केटिंग करने का रिजल्ट नहीं मिलेगा।

सोशल मीडिया पर भी ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहे, चाहे आप को ऑनलाइन मार्केटिंग करना है या नहीं तब पर भी आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की कोशिश करें, और जितने भी कमेंट आपका सोशल मीडिया पोस्ट में आए उन सभी कमेंट का रिप्लाई देने की कोशिश करें। ऑर्गेनिक मार्केटिंग पर ध्यान दें और वीडियो मार्केटिंग को ना भूल जाएं नहीं तो फिर आपको बहुत ज्यादा समस्या हो सकती है। 

साथ में आप अपने बिजनेस को ज्यादा दिखने की कोशिश करें यानी कि जो भी प्रॉपर्टी आप बेचना चाहते हैं उसे प्रॉपर्टी का आप अच्छा फोटो और वीडियो तैयार करें। इसके अलावा अपने वेबसाइट का SEO जरूर करे ताकि गूगल में रैंक करे। 

हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको समझ में आ गया होगा की रियल स्टेट बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे कर सकते हैं। यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद 

Have any Question or Comment?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *